उत्तराखंड (Uttarakhand) में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के वरुणावत पर्वत (Varunavat mountain) समेत प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना करने के बाद तकनीकी टीम ने अपनी रिपोर्ट में बड़े भूस्खलन (Major landslides) की संभावना जताई है। बुधवार शाम टीम ने जिलाधिकारी (District Magistrate) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट (Dr. Meharban Singh Bisht) को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में टीम ने जियोलॉजिकल सर्वे (Geological Survey) को जरूरी बताया। टीम ने कहा कि बाकी पहाड़ी पर कहीं दरार नहीं है।
सर्वेक्षण टीम के सदस्य और सिंचाई विभाग में अधिशासी अभियंता केएस चौहान ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि अधिक बारिश होने के कारण मस्जिद मोहल्ला व गुफियारा के मध्य वरुणावत की पहाड़ी पर भूस्खलन जोन उभरा है। यहां करीब 20 से 30 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा व ऊंचा भूस्खलन जोन सक्रिय हुआ है। बारिश में यहां से पत्थर गिरने की आशंका है। हालांकि भविष्य में भूस्खलन का खतरा कितना हो सकता है, इसके लिए एक्सपर्ट की राय ली जानी जरूरी है। पहाड़ी पर लूज मेटेरियल ज्यादा है, इस लिहाज से भी खासतौर पर रात में बारिश के दौरान पास के क्षेत्र में रहना सुरक्षित नहीं है।