रिपोर्ट : शिवम पाण्डेय बाराबंकी –भारतीय किसान यूनियन भानू के उत्तरप्रदेश प्रभारी आशू चौधरी जी के नेतृत्व में छात्र संघ के जिलाध्यक्ष अपुल वर्मा जी द्वारा किया जा रहाआमरण अनशन उपजिलाधिकारी सदर अभय कुमार पांडे एवं डीएसपी सुशील कुमार सिंह जी ने विभिन्न मांगो को मानकर खत्म कराया#
गन्ना संस्थान बाराबंकी में 27/7/ 2020 से भाकियू भानु छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अपुल वर्मा के द्वारा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की मनमानी , अभिवावकों से जबरन फीस वसूली एवं छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन आज एसडीएम सदर द्वारा मांगें माने जाने के बाद समाप्त हुआ.
भा कि यू भानू के जिला मीडिया प्रभारी बाराबंकी आकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम महोदय द्वारा उन मुद्दों को जो कि जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में आता है उसका त्वरित निस्तारण किया तथा नीतिगत मुद्दों को शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजा।
जिला मीडिया प्रभारी आकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए कुछ विद्यालय जो कक्षाएं चला रहे थे उनके ऊपर विधि संवाद कार्यवाही करने का निर्देश एसडीएम महोदय द्वारा दिया गया अन्य जिन मुद्दों को जिला प्रशासन स्वयं निस्तारित करने हेतु सक्षम है उस पर त्वरित कार्यवाही का लिखित आश्वासन उप जिला अधिकारी द्वारा दिया गया जो कि बिंदुवार है.
1= जो विद्यालय 1 साल की फीस एकमुश्त दबाव डाल रहे थे उस पर तत्काल रोक लगा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
2= वैश्विक महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार उन्हें शिक्षण संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो कानून का खुला उल्लंघन करके खुलेआम क्लासेस चला रहे हैं
3= शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों का ड्रेस पहनकर बैठने का एवं स्कूल से ही यूनिफॉर्म खरीदने का जो दबाव अभिभावकों पर जो दबाव बनाया जा रहा है था उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी
4=नीतिगत निर्णय को शासन द्वारा लिए जाने वाली मांगों पर विचार हेतु शासन को भेजा गया है जिसमें शिक्षा सत्र को सुन्न करने एवं फीस माफ करने वाले कई अन्य मुद्दे शामिल है.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राधे रमन वर्मा ऋषि वर्मा उमेश वर्मा धर्मेंद्र वर्मा रोहित द्विवेदी कपिल वर्मा राहुल लाला योगेश वर्मा सुनील वर्मा रवि वर्मा दुर्गेश वर्मा अनूप श्रीवास्तव त्रिपुरारी शुक्ला परशुराम वर्मा राहुल सिंह सचिन श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव रुद्रकांत सिंह ऋतुराज वर्मा दद्दन सिंह अजीत सिंह बब्बू दुर्गेश पांडे राजेश वर्मा अभिषेक पटेल नितिन वर्मा शशि वर्मा अभी वर्मा कुलदीप यादव आयुष पटेल खालिद खान बबलू रावत आकाश अश्वनी वर्मा मोंटी देवाशीष मनीष कुमार आदि पदाधिकारी व छात्र अभिभावक लोग मौजूद रहे.