Breaking News

कपूरथला में किसानों ने किया रोड जाम: धान की खरीद न होने पर भड़के किसान

पंजाब के कपूरथला में वीरवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन (एकता-डकौंदा) की रहनुमाई में किसानों ने सुल्तानपुर रोड जाम कर धरना लगा दिया। किसानों का आरोप था कि दाना मंडी में उनकी फसल को सरकारी व निजी एजेंसियां खरीद नहीं रही हैं।

भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा प्रधान हरजिंदर सिंह राणा समेत धरना दे रहे किसानों का आरोप है कि सीएम भगवंत मान ने खुद पीआर-126 किस्म की धान की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था, क्योंकि ये किस्म कम पानी की खपत करती है। सीएम की बात को मानकर किसानों ने फसल उगाई, लेकिन अब मंडियों में कोई भी इसे खरीद नहीं रहा है। मौके पर पहुंची आप की महिला नेता मंजू राणा को भी किसानों को आड़े हाथ लिया और जमकर कोसा।

प्रधान ने कहा कि एसडीएम इरविन कौर, तहसीलदार, डीएफएससी और अन्य संबंधित पहुंचे पर धरना केवल स्थगित किया है, इसे खत्म नहीं किया। धरने को आढ़ती और मजदूरों ने भी समर्थन दिया। करीब दो घंटे धरना लगने से सुल्तानपुर लोधी रोड दोनों तरफ से ब्लॉक हो गया। एसडीएम व डीएफएससी के आश्वासन देने के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।