बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपना धाक जमाने वाली मशहूर एक्ट्रेस सरोजा देवी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में फिर से शोक की लहर दौड़ गई है।
तो दूसरी तरफ टीवी सीरियल पांड्या स्टोर फेम पल्लवी राव ने अपने पति संग 22 साल का रिश्ता खत्म कर लिया है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने पति सूरज राव से अलग हो गई हैं। एक्ट्रेस ने यह खुलासा भी किया कि वह पिछले दो हफ्तों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।