असम चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी नेता के कार में EVM पाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देशभर के दिग्गजों ने एक स्वर में इस घटने की निंदा की है। इस घटने ने एक बार फिर से बीजेपी और केंद्रीय चुनाव आयोग के बीच कथित तालमेल को लेकर देशभर में बहस छेड़ दिया है। इस मामले में राहुल गांधी में बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा है कि लोकतंत्र की हालत खराब है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चुनाव आयोग की गाड़ी ख़राब, बीजेपी की नीयत ख़राब, लोकतंत्र की हालत ख़राब।’
कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को ईवीएम चोर करार दिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि हद्द हो गई जनाब। दिग्विजय सिंह ने मामले पर सिलसिलेवार ट्वीट कर विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘हर बार EVM में खराबी की शिकायत मिलती है, आप कोई भी बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाता है। हर बार जब आप ईवीएम को अनधिकृत व्यक्ति के कब्जे में पाते हैं तो वह बीजेपी से जुड़ा होता है। अब चुनाव आयोग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा लेकिन बीजेपी और उसके उम्मीदवार के बारे में क्या? हद हो रही है जनाब।’