Breaking News

डीएमके अध्यक्ष स्टालिन के दामाद के घर पड़ा इनकम टैक्स का छापा, 6 अप्रैल को होने हैं तमिलनाडु में चुनाव

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में मतदान होने से ठीक पहले आयकर विभाग ने डीएमके अध्यक्ष स्टालिन के दामाद के घर छापा मारा है। आयकर विभाग ने स्टालिन के दामाद सबरीसान के घर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबरीसान के घर पर संदिग्ध टैक्स चोरी के मामले में छापेमारी चल रही है। यह वही जगह है जहाँ पर डीएमके के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बैठक करते हैं।

सबरीसान के ठिकाने के अलावा आयकर विभाग ने अन्नानगर से डीएमके के उम्मीदवार मोहन के घर भी छापेमारी की है। हालांकि दोनों ही जगह छापेमारी करने पर आयकर विभाग को क्या मिला है? इसकी जानकारी अभी आयकर विभाग की ओर से नहीं दी गई है। डीएमके ने आयकर विभाग के इन छापों पर राज्य के सत्ताधारी दल एआईडीएमके और बीजेपी पर हमला बोला है। डीएमके ने इसे राजनीतिक साजिश और सत्ता का दुरूपयोग करना करार दिया है। इससे पहले बीते हफ्ते ही आयकर विभाग ने डीएमके के वरिष्ठ नेता ईवी वेलु के घर पर भी छापेमारी की थी।

 

दरअसल 6 अप्रैल को तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। लेकिन मतदान से पहले तमाम ओपिनियन पोल्स में इस मर्तबा एआईडीएमके और  भाजपा सत्ता से बेदखल होती दिख रही है। इस लिहाज़ से चुनाव से ठीक पहले डीएमके नेता के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को राजनीतिक कार्रवाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है।