Breaking News

पंजाब के मोहाली में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग के बाद बदमाश को पकड़ा

पंजाब के मोहाली में बनूड़ के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार इसमें गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। क्रॉस फायरिंग के बाद पुलिस ने गैंगस्टर को काबू कर लिया है। वह विदेश में रहने वाले गैंगस्टर के इशारे पर वारदातों को अंजाम देता था। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए है। पकड़े गए गैंगस्टर दीपक जालंधर और रमनदीप बठिंडा का रहने वाला है।

गैंगस्टर पटियाला में 2 वारदातों को अंजाम दे चुके है। पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दीपक और रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और 12 घंटे के भीतर दो घटनाओं को सुलझा लिया। इन गैंगस्टरों ने कल देर रात राजपुरा-पटियाला टोल प्लाजा और राजपुरा में एक शराब के ठेके पर हुई गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। वे मोहाली से आ रहे थे जब पुलिस टीम ने उसे रोका तो गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में गैंगस्टरों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और क्रॉस फायरिंग में एक गैंगस्टर घायल हो गया। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि 12 घंटे के भीतर 2 वारदातों को सुलझा लिया गया है।