Wednesday , September 11 2024
Breaking News

बिजली मंत्री ने किया 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 66 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास

5 करोड़ रुपए की लागत से विधानसभा हलका गुरदासपुर गांव चक्क अराईयां में बनने वाले 66 केवी सब स्टेशन का प्रदेश के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने शिलान्यास किया।


बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार गांव चक्क अराईयां में 66 केवी सब स्टेशन के निर्माण पर 5 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके निर्माण के बाद इलाके के 21 गांवों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिलेगी। पंजाब सरकार ने गोईंदवाल का एक प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीद कर नया इतिहास रचा है। पहले सरकारें सरकारी प्राप्र्टी बेचती थी, मगर मान सरकार उल्टा प्राइवेट थर्मल प्लांट को खरीदा है। पिछली सरका के समय जो पावरकाम घाटे में चल रहा था, वह इस समय 564 करोड़ रुपए के फायदे में है। मान सरकार पावरकाम का 9020 करोड़ रुपए का ऋण भी उतार रही है।

पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने बिजली मंत्री हरभजन सिंह का आभार जताते कहा कि गांव चक्क अराईयां में 66 केवी बिजली घर बनने से इलाके के लोगोंको बड़ी सुविधा मिलेगी। मान सरकार के विकास कार्यों को देखकर विरोधी बौख्लाहट में है। लोगों की यह मांगे पहले रह चुकी सरकारों के प्रतिनिधि भी पूरी कर सकते थे, मगर उनका एजेंडा लोगों का विकास न होकर उनका अपना निजी विकास था। इस मौके पर एसएसपी गुरादसपुर दयामा हरीश कुमार, एडीसी सुभाष चंद्र, आम आदमी पार्टी के जिला शहरी प्रधान शमशेर सिंह, गुरदीप सिंह रंधावा, मार्केट कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा, ठेकेदार बलदेव सिंह रंधावा, हरजिंदर सिंह साबी, हरविंदर सिंह, जगदीप सिंह लक्खोवाल, दविंदर सिंह, हरदीप सिंह बेदी, ओंकार सिंह नागी, बलजीत कुमार, बलजीत कुमार आदि उपस्थित थे।