Breaking News

पानीपत में बुजुर्ग की हत्या: इसराना के गांव बलाना में निर्माणाधीन मकान में मिला शव

पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के बलाना गांव में 76 साल के बुजुर्ग की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का शव गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में मिला।

पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के बलाना गांव में बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग का शव गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग के सिर में ईंट मारकर और गला दबाकर हत्या की गई।

बलाना गांव निवासी 76 वर्षीय बलवान सिंह के पुत्र राकेश ने बताया कि वह गांव के बाहर मकान का निर्माण करा रहा है। रात को उसके पिता निर्माणाधीन मकान में ही सोते थे। सोमवार रात को भी वह सोने गए थे। मंगलवार सुबह को जब वह मकान पर पहुंचा तो उनका शव चारपाई पर पड़ा था।

सिर में चोट के निशान थे और गला भी दबाया गया था। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महीपाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच को भेज दिया गया है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।