नए सर्कल रेट लागू होने से इन गांवों की जमीनों के रेट बढ़ जाएंगे, इसके साथ ही यहां नए हाउसिंग प्रोजेक्ट आने की भी उम्मीदें जताई जा रही है। मोहाली में जमीनों के रेट पिछले कुछ साल में आसमान छूने लगे हैं।
पटियाला के 8 गांव मोहाली जिले में शामिल कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में पंजाब सरकार की ओर से वीरवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया। इन आठ गांवों के मोहाली जिले में शामिल होते ही यहां की जमीनों पर नए सर्कल रेट लागू होंगे।
नए सर्कल रेट लागू होने से यहां की जमीनों के रेट बढ़ जाएंगे, इसके साथ ही यहां नए हाउसिंग प्रोजेक्ट आने की भी उम्मीदें जताई जा रही है। मोहाली में जमीनों के रेट पिछले कुछ साल में आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में मान सरकार मोहाली में शामिल हुए इन 8 गांवाें की जमीनों पर आने वाले समय में हाउसिंग प्रोजेक्ट लाकर लोगों को उचित दामों पर घर का सपना पूरा करेगी।
पटियाला के इन गांवों को मोहाली जिले में शामिल करने को लेकर बीते दिनों विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया था। मोहाली में पटियाला के जिन गांवों को शामिल किया गया है उनमें माणकपुर, खेड़ा गंजू, ऊरना, चंगेरा, ऊचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लहला गांव शामिल हैं। इन गांवों को मोहाली में शामिल करने की मांग काफी समय से चल रही थी।