Breaking News

पंजाब में बढ़ते तापमान को लेकर चिंता में शिक्षा विभाग, स्कूलों को जारी की Guidelines

पंजाब में बढ़ते तापमान और आगामी दिनों में संभावित लू (हीट वेव) के खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग के माथे पर भी बच्चों के बचाव को लेकर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। इस शृंखला में डायरैक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन, पंजाब ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सै.शि. और ए.शि.) तथा स्कूल मुखियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये गाइडलाइन्स राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.एम.ए.), नई दिल्ली द्वारा तैयार की गई हैं और छात्रों को लू से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।

निर्देशों के अनुसार सभी स्कूलों को हिदायत दी गई है कि एन.डी.एम.ए. द्वारा जारी ‘हीट वेव की रोकथाम और प्रबंधन संबंधी दिशा-निर्देश’ का पूर्णत: पालन किया जाए। इन निर्देशों को स्कूलों की सुबह की सभा, फिजिकल एजुकेशन पीरियड्स या कक्षा में शिक्षण समय के दौरान छात्रों को अवश्य समझाया जाए। साथ ही स्कूल प्रबंधन को इन दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था करने और समय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।

इन बातों का रखें ध्यान

– बच्चों को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक तेज धूप में खेलने या बाहर जाने से रोकें।
– बच्चों को बार-बार पानी पीने की आदत डालें, चाहे प्यास न भी लगे।
-नींबू पानी, नारियल पानी या ओ.आर.एस. भी लाभदायक है।
– बच्चों को सूती, हल्के रंग और ढीले कपड़े पहनाएं ताकि शरीर को ठंडक मिल सके।
– टोपी, छतरी या कपड़े से बच्चों के सिर को धूप में ढकें और आंखों के लिए सनग्लासेस का प्रयोग करें।
– खेलकूद या पी.टी. पीरियड जैसे शारीरिक अभ्यास गर्म समय में न कराएं।
– बच्चों को ठंडी छाछ, दही, फल (जैसे तरबूज, खीरा) दें जो शरीर को ठंडा रखें और ऊर्जा दें।
– बच्चों को भीड़ वाले और बिना वैंटीलेशन वाले स्थानों पर न रखें।
– अगर बच्चा बहुत पसीना बहा रहा हो, सुस्ती, चक्कर या उल्टी की शिकायत करे तो उसे तुरंत छांव में लाएं, पानी पिलाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।