Breaking News

पंजाब में सुबह-सुबह बड़े कांग्रेस नेता के घर Raid, मची भगदड़

कपूरथला से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह के घर पर आयकर विभाग ने  छापा मारा है। विभाग ने आज सुबह राणा गुरजीत सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे राणा गुरजीत सिंह के घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने राणा गुरजीत सिंह के पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग राणा गुरजीत सिंह की संपत्ति और आय की विस्तृत जांच कर रहा है।

आपको बता दें कि राणा गुरजीत सिंह एक राजनेता के साथ-साथ बड़े व्यवसायी भी हैं। उनके पास शूगर मिलें हैं और शराब का भी कारोबार है। राणा गुरजीत सिंह कैप्टन सरकार के दौरान पंजाब मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। इस बार भी वह कपूरथला से विधायक चुने गए। इसके साथ ही उनके बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता।