उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फिरोजाबाद के 3 दोस्तों को गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाले हादसे में बालू से भरे डंपर ने रौंद दिया। ये तीनों दोस्त बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर के बाद एक युवक बाइक के साथ डंपर में फंस गया और डंपर चालक उसे 10 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने डंपर का पीछा किया और उसे रोकने के बाद युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। हादसे में 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
रात साढ़े 9 बजे हुआ ये दिल दहला देने वाला हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा रात साढ़े 9 बजे हुआ, जब 22 साल के शिवकुमार बाइक से अपनी शादी में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ 24 साल के किताब सिंह और 28 साल के माखन सिंह भी थे। रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू से भरे डंपर ने इनकी बाइक को रौंद दिया। इस टक्कर में शिवकुमार और किताब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माखन सिंह बाइक के साथ डंपर में फंस गए।
युवक को 10 KM तक घसीटते हुए ले गया डंपर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक डंपर में फंसने के बाद घसीटते हुए 10 किलोमीटर तक चला गया। इस दौरान अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने डंपर का पीछा किया। डंपर की तेज रफ्तार के कारण पुलिस और राहगीरों को उसे ओवरटेक करने का मौका नहीं मिला। डंपर के नीचे फंसी बाइक से चिंगारी निकलती रही, जिसे देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने अंत में डंपर को रोका और वहां शव को बरामद किया, लेकिन युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था।
हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत
घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से चालक को भीड़ से बचाया और उसे थाने ले आई। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई और डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यह हादसा बसई अरेला-फतेहाबाद मार्ग पर हुआ था, जहां डंपर चालक ने 10 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में डंपर चलाया और किसी को भी आगे निकलने का मौका नहीं दिया। इस दौरान सड़क पर डंपर बुरी तरह लहरा रहा था, जिससे सभी वाहन चालकों को डर था कि वह भी चपेट में आ सकते हैं।