Breaking News

शराब के नशे में पिता ने 17 साल के बेटे के सिर पर मारा लठ, परिवार को चारपाई पर मिला शव

फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शनिवार रात को एक 17 साल के युवक की लठ मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या का आरोप उसके पिता पर ही है। आरोपी पिता अपने बेटे के साथ साले की पालसर रोड ढाणी पर आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि रात के समय आरोपी पिता ने शराब पी और इसके बाद नशे में हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

मामले के मुताबिक गांव सदलपुर निवासी सुरजीत अपने 17 साल के बेटे परमजीत के साथ अपने साले जिले सिंह की ढाणी में आया था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को सुरजीत ने शराब पी है। इसके बाद उसका अपने बेटे के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सुरजीत ने अपने बेटे के सिर में लठ मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब जिलेसिंह का परिवार मौके पहुंचा तो परमजीत का शव चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।