Breaking News

रोहतक में मेडिकल छात्रा से मारपीट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन जारी है। सुरक्षा की मांग को लेकर अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ हड़ताल कर रहे हैं। इन सबके बीच हरियाणा के रोहतक से मेडिकल छात्रा के साथ मारपीट का एक नया मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले में रोहतक पुलिस ने मेडिकल छात्रा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक पुलिस ने बताया कि मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की की शिकायत व जांच में यौन उत्पीड़न का मामला अभी तक सामने नहीं आया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर व पीड़ित छात्रा कई महीनों से एक दूसरे को जानते थे। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। पीड़िता और आरोपी डॉक्टर का रोहतक पीजीआई से संबंध है।

पीजीआई के सीनियर डॉक्टर मनिंदर के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि उसने मेडिकल की छात्रा को कार में किडनैप कर अंबाला और फिर चंडीगढ़ ले गया। उस पर जबरन शादी का दबाव बनाया। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो डॉक्टर ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसे पीजीआई से सस्पेंड कर दिया गया है।

रोहतक पुलिस ने आगे बताया कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों और डीएलएसए के कानूनी सहायता वकील की मौजूदगी में उसका बयान दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की मेडिकल जांच की गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान भी दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी भी पीजीआईएमएस रोहतक में स्नातकोत्तर छात्र है और पिछले कुछ महीनों से पीड़िता को जानता है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत और न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए अपने बयान में बलात्कार का आरोप नहीं लगाया है। आरोपी फिलहाल हिरासत में है और मामले में और सबूत जुटाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।