Breaking News

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने लखनऊ से वीडियो कान्फ़्रेन्स से किया शिलान्यास कार्यकर्ताओं ने सिल्हौर घाट पर फावड़ा मारकर रखी पांच ईट

रिपोर्ट :भक्तिमान पाण्डेय रामसनेहीघाट बाराबंकी- सिल्हौरघाट गोमती नदी पर पुल बनवाए जाने को लेकर क्षेत्र के व नागरिक व किसान यूनियन टिकैत द्वारा विगत दस वर्षो की पुरानी मांग क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा के प्रयास से सफल हो गई तहसील रामसनेहीघाट मे तिरगुट नाम से विख्यात सिल्हौर घाट यह तीन जिला को जोडता है इसे ब्लाक व जनपद के आखिरी छोर पर होने के कारण गोमती नदी होने के कारण लोगों को पचासो किलोमीटर दूर घूमकर आना जाना होता था यही पर करीब कई वर्ष पूर्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी संजय कुमार पांडे की अगुवाई व सवर्गीय प्रांतीय महासचिव मुकेश सिंह की मौजूदगी के द्वारा पुल के लिए करीब एक महीने जलसत्या गृह चला था और जलसत्या गृह में शामिल रहे पूर्व बिधायक सुंदर लाल दीक्षित ने भी सब के साथ में जलसत्या गृह किया था करीब पांच महीने पूर्व हुआ पक्के पुल की घोषणा से क्षेत्रीय जनता मे काफी खुशी की लहर देखने को मिली थी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी के सिल्हौर घाट पुल का आनलाइन विडियो कान्फ़्रेन्स के जरिए विधायक सतीश चंद्र शर्मा के साथ लखनऊ से किया शिलान्यास किया और 17.50 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के निर्माण से दरियाबाद, रुदौली एवं हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।


क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के पूर्व ही उपमुख्यमंत्री द्वारा इस पुल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी लेकिन कोरोनावायरस जैसी बीमारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण इस पुल का शिलान्यास अब तक नहीं हो सका था। श्री शर्मा ने कहा कि साढ़े सत्रह करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल से क्षेत्रीय लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर गत वर्ष इस पुल के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था उन्होंने क्षेत्र के लिए पुल की उपयोगिता को देखते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इस पुल के शिलान्यास की प्रतीक्षा क्षेत्र का आम जनमानस काफी अरसे से कर रहा था आज उनकी यह मांग पूरी हो चुकी है। वही सिल्हौर घाट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या के शिलान्यास करने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने पांच फावड़ा से खोद कर पांच ईट रख कर शिलान्यास किया इस मौके पर संजय पांडेय ,सुरेंद्र कुमार मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, ब्रजराज सिंह, जवाहर तिवारी, उदय नारायण पाठक,पारस नाथ तिवारी, रामशंकर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे.