Breaking News

तलाक पर फैसला आज….धनश्री को युजवेंद्र चहल देंगे 4.75 करोड़, बांद्रा कोर्ट पहुंचा कपल

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इन दोनों के तलाक पर फैसला आज फैमिली कोर्ट में (20 मार्च) आ सकता है। धनश्री के कोर्ट पहुंचने के बाद चहल भी मुंबई के बांद्रा में मौजूद कोर्ट पहुंच गए हैं। चहल मास्क लगाकर और ब्लैकहुड पहनकर कोर्ट के पर‍िसर में दाख‍िल हुए। दोनों के साथ उनके वकील भी नजर आए।

बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने के आदेश दिए थे। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है। दोनों ने तलाक की अर्जी बीते 5 फरवरी को दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमनी के रूप में चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देंगे। दोनों ने आपसी सहमति के साथ मुंबई फैमिली कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की। दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी, लेकिन 2025 आते-आते दोनों के तलाक की खबर आ गई। जस्टिस माधव जामदार के मुताबिक, क्रिकेटर चहल और उनकी पत्नी धनश्री एक दूसरे से अलग ही रह रहे हैं।

IPL 2025 में पंजाब टीम के लिए खेलेंगे चहल 
युजवेंद्र चहल IPL 2025 सीजन में इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलेंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा, जबकि पंजाब टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को 18 करोड़ रुपये खरीदा था। चहल इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।