Breaking News

Deadline खत्मः अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर कटेगा 3 हजार का चालान, वाहन होगा Blacklist

पंजाब के वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो आज से आपका एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक का चालान कटेगा। दरअसल, पंजाब सरकार ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 30 जून तक का समय पूरा हो चुका है।

ऐसे में आज यानी जुलाई को डेडलाइन खत्म होने पर पंजाब पुलिस सख्ती के मूड में हैं। अब जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनका 1000 से लेकर 3000 रुपए तक का चालान किया जाएगा। इसके साथ ही वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।