Breaking News

CORONA BREAKING: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1300 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है। जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में 12296 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2000 लोग ठीक हो गए हैं और 521 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 5054 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 896 लोग ठीक हो गए हैं और 262 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली 4122 मामले सामने आए हैं। इनमें से 1256 लोग ठीक हो गए हैं और 64 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएसपी पीआरओ और महिला एलआईयू इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इंस्पेक्टर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है. इसके अलावा सिपाही की 3 साल की बेटी भी कोरोना से संक्रमित है. कानपुर में अब तक कुल 24 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं कोरोना मरीजों की संख्या 227 पहुंच गई है.

Image