Breaking News

प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर दौरे पर CM नीतीश, 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी से प्रगति यात्रा पर हैं. दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन उन्होंने गोपालगंज का दौरा किया. वहीं आज दूसरे दिन वह मुजफ्फरपुर के दौरे पर जाएंगे. नए शेड्यूल के मुताबिक सीएम आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. नरौली पंचायत पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गईं हैं. सीएम सबसे पहले नरौली जाएंगे. वहां वह वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान सीएम करीब 450 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर शहर में भी कार्यक्रम है. जिसके तहत वह रामदयालु और बीबीगंज जाएंगे. जहां आरओबी का निर्माण होना है. इसके बाद सीएम समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी को यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन कराने और कानून-व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया है.