विश्वभर में हर साल 8 मार्च के दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित किया गया है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के विभिन्न राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.

इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि महिलाओं के सशक्तीकरण तथा उनकी सुरक्षा, शिक्षा एवं सामाजिक तथा आर्थिक विकास हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि महिलाओं के उत्थान के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके और उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल सके.