Saturday , September 14 2024
Breaking News

CM भगवंत मान आज 518 युवाओं को सौंपेगे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 518 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इस बाबत जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। सीएम ने इस अवसर पर शामिल होने के लिए सभी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज मैं 518 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप कर अपना वादा और कर्तव्य पूरा करुंगा।

सीएम ने बताया कि 518 नियुक्ति पत्र में स्कूली शिक्षा में 330, हायर एजुकेशन में 51, वित्त में 75, जीएडी में 38, कॉर्पोरेशन में 18 और पावर विभाग में 6 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। नियुक्ति पत्र सौंपने का कार्यक्रम चंडीगढ़ सेक्टर-35 निकाय भवन में होगा।