मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बठिंडा के मेजर शहीद रवी इंदर सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की पांच मंजिला नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इस इमारत का निर्माण 11 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जिसमें 73 कमरे, स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब्स, 4 कंप्यूटर लैब्स और एक बड़ी लाइब्रेरी शामिल हैं।
यह स्कूल बठिंडा शहर का सबसे बड़ा और इकलौता लड़कियों का स्कूल है, जहां करीब 2200 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले, कमरों की कमी के कारण स्कूल को दो शिफ्टों में संचालित किया जा रहा था। अब, नई इमारत में पर्याप्त कमरों की सुविधा के साथ स्कूल सिंगल शिफ्ट में चलने लगा है।
नई इमारत दिव्यांग अनुकूल है, जिसमें हर मंजिल पर रैंप, टैक्टाइल फ्लोरिंग, और अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है। इस कदम से स्कूल की सुविधाओं और छात्राओं की शिक्षा में बड़े सुधार की उम्मीद की जा रही है।