लखनऊ । अमेठी (Amethi) में शिक्षक परिवार (Teacher’s family) की हत्या के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी। दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो संलग्न करते हुए एक्स पर लिखा है कि कोई है कहीं है ? नहीं चाहिए भाजपा।
अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर सरेशाम शिक्षक परिवार की हत्या ने सनसनी फैला दी। घटनास्थल के आसपास घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। बेटियों के हाथ में दस-दस रुपये के नोट मिले हैं। आशंका है कि पैसों का लालच देकर बदमाश उन्हें बाहर भेजने का प्रयास कर रहे थे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि पहले रेकी की गई।
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार शिवरतनगंज क्षेत्र के पन्हौना गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। करीब तीन माह पहले शिक्षक अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के मकान में किराए पर सुनील कुमार (36) अपनी पत्नी पूनम भारती (30) और बेटी सृष्टि (6) के साथ दो साल की समीक्षा उर्फ लाडो के साथ रहते थे। शाम करीब सात बजे असलहाधारी हत्यारे गैलरी से कमरे के अंदर पहुंचे और शिक्षक समेत पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला। इसके बाद हत्यारे मकान की पीछे की दीवार से कूदकर भाग गए। मकान के बाहर दुकानें बनी हुई हैं
राहुल ने सांसद से बात की, अखिलेश ने भी घेरा
सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मासे फोन पर बात कर वहां के हालात जानें। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि अगर न्याय मिलता न दिखा तो वह खुद अमेठी जाएंगे। सांसद के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमाता हुआ दिख रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस संबंध में एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कोई है कहीं, नहीं चाहिए भाजपा। वहीं कई पार्टी नेताओं ने भी घटना की निंदा की है। वहीं जिले में भी सियासी माहौल गरमा गया।