Breaking News

CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

बता दें, 10वीं में लड़कों ने बाजी मारी है. 99.30 प्रतिशत लड़के हाईस्कूल की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों का दसवीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा. जबकि, इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. उनका पासिंग प्रतिशत 99.71 रहा है और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.40 रहा है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

गौर हो, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों-छात्राओं की परीक्षा कराना संभव नहीं हो पाया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम को निरस्त कर दिया था. साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा.