Breaking News

CM योगी से सुनील शेट्टी ने कहा- ‘बॉलीवुड में सारे स्टार ड्रग्स नहीं लेते’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को मुंबई के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई सितारों से मुलाकात की. सीएम योगी उत्तर प्रदेश में भविष्य में बनने वाली फिल्मी सिटी और इनवेस्टमेंट पर चर्चा करने मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने ने UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कुछ बिजनेसमैन से भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से मुलाकात की. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सीएम योगी से बॉलीवुड से जुड़े कुछ खास मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.

पिछले एक-दो सालों में बॉलीवुड पर बड़ी गाज गिरीं. बड़े-बड़े अभिनेताओं के निधन से लेकर ड्रग्स और बॉयकॉट बॉलीवुड तक, कई मुश्किल दौर इंडस्ट्री ने देखे. ऐसे में सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से कहा- ‘ये हैशटैग जो चल रहा है, हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड. ये आपके कहने से ये रुक भी सकता है. ये लोगों तक पहुंचाने की बहुत जरूरत है कि हम अच्छाई पर भी बहुत काम करते हैं. ये जो ट्विटर पर ट्रेंड चलता है, वो कैसे रोका जा सकता है. अगर हम इस पर ध्यान दें तो बॉयकॉट बॉलीवुड रोका जा सकता है. मैं जो भी हूं ऑडियंस की वजह से हूं, यूपी की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला है.’

सुनील शेट्टी कहते हैं कि- ‘इंडस्ट्री में 99 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो ड्रग्स नहीं लेते हैं. हम सब दिन भर ड्रग्स नहीं लेते. न ही हम बुरे काम करते हैं. कई अच्छे लोग हैं, जिनके दम पर बॉलीवुड ने बाहरी देशों में अपनी पहचान बनाई है. भारत को दूसरे देशों से हमारी कहानियों और संगीत ने जोड़ा है. बॉलीवुड की छवि को वर्तमान समय में बेहद गलत बना दिया गया है.’

सुनील शेट्टी आगे कहते हैं- ‘हमारे म्यूजिक, हमारी कहानी ने भारत को बहुत से देशों से जोड़ा है. लोगों तक ये पहुंचाना बहुत जरूरी है कि हम अच्छा भी काम कर रहे हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी से अगर आप कहें तो बहुत प्रभाव पड़ सकता है. ताकि, बॉलीवुड की जो छवि बिगड़ी है, उसे सुधारा जा सके. बॉयकॉट बॉलीवुड, इस टैग को हटाने की जरूरत है. एक टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, लेकिन हम सब ऐसे नहीं हैं.’

इस मीटिंग में सुनील शेट्टी के साथ ही कैलाश खेर, जैकी श्रॉफ, सुभाष घई, रवि किशन, बोनी कपूर और सोनू निगम जैसे कई सितारे शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री से मीटिंग के दौरान दूसरे सितारों ने भी अपना पक्ष रखा. बोनी कपूर कहते हैं- ‘फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में शूट करने में सहज है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बना दिया है. यही वजह है कि अब उत्तर प्रदेश में अब शूटिंग करने में दिक्कत नहीं होती. मैंने उत्तर प्रदेश में दो फिल्मों की शूटिंग की है और आगे भी प्लान है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *