Breaking News

CDS बिपिन रावत के PSO हिमाचल के विवेक भी हुए शहीद, अधूरी रह गई तमन्ना, धूमधाम से मनाना चाहते थे बेटे का बर्थडे

तमिलनाडु के किन्नूर में आर्मी हेलीकॉप्टर हादसे (Kinnor Helicopter Crash) में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के रहने वाले फौजी जवान विवेक कुमार भी शहीद हो गया है. लांस नायक विवेक कुमार भी उन 13 लोगों में शामिल थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है. विवेक सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipen Rawat) के पीएसओ थे. वहीं, शहीद विवेक कुमार की अपने बेटे की पहला जन्मदिन मनाने की तमन्ना अधूरी रह गई.

दरअसल, विवेक कुमार, कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर स्थित कोसरी क्षेत्र के ठेहडू गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार विवेक के चचरे भाई सुरजीत कुमार ने बताया कि विवेक लगभग 4 महीने पहले करीब डेढ़ महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए थे. विवेक कुमार अपने बेटे के जन्म के दौरान छुट्टी लेकर घर आए थे. इस दौरान बेटे के जन्म पर वह कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर पाए थे. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि जब उनका बेटा 1 साल का हो जाएगा तो उसका पहला जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाएंगे. हालांकि विवेक की यह तमन्ना अधूरी रह गई.

सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने लांस नायक विवेक कुमार को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि शहीद लांस नायक विवेक ने अपनी पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोसरी में की थी. इसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए थे, लगभग 9 साल तक उन्होंने सेना में सेवाएं दीं. उसका एक छोटा भाई बेकरी में काम करता है और बड़ी बहन की शादी हो गई है. वहीं, विवेक कुमार की मौत की जानकारी मिलते ही जयसिंहपुर सहित पूरे कांगड़ा जिले में शोक की लहर छा गई है. इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने विवेक कुमार को श्रद्धांजलि दी. वहीं, फिलहाल देर रात तक जिला प्रशासन को सेना से विवेक कुमार की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल पाई. लेकिन जयसिंहपुर का अपर ठेहड़ू गांव शोक में डूबा रहा. विवेक कुमार के पिता खेतीबाड़ी करते हैं. उनकी ससुराल कोसरी गांव में ही हैं। 12 वीं की पढ़ाई के बाद वह जैक राइफल में भर्ती हुए थे.

CDS जनरल बिपिन रावत के PSO थे विवेक कुमार

गौरतलब है कि विवेक आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में वह पैरा कमांडो थे. इस हादसे में वह सीडीएस के साथ ही हेलीकॉप्टर में सवार थे. वहीं, डीसी ने कहा कि उनको विवेक कुमार के शहीद होने की अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इस दौरान पंचायत के प्रधान विनोद कुमार के अनुसार पत्नी ने बताया है कि विवेक सीडीएस के साथ थे. तमिलनाडु जाने से पहले विवेक ने उन्हें यह बात बताई थी. बताया जा रहा है कि विवेक की पत्नी, पिता रमेश चंद, माता आशा देवी इस सूचना के बाद बेसुध हालत में हैं. वहीं, पंचायत समिति अध्यक्ष कुलवंत राणा ने बताया कि विवेक कुमार का दो महीने का बच्चा है. उनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे.