Breaking News

तीर्थ यात्रा करने वाले पंजाबियों के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

 पंजाब कैबिनेट की हुई बैठक के दौरान लिए गए बड़े फैसलों के बारे कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आज की कैबिनेट में बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत करीब 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड अलॉर्ट किया गया है। इन यात्रियों का रजिस्ट्रेशन अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा और यात्रा मई में शुरू होगी. पूरी यात्रा एयर कंडीशनर होगी, आरामदायक आवास और भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाबी लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, जिसके कारण वे तीर्थयात्रा पर जाना अपना सौभाग्य समझते हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर या अन्य धार्मिक स्थानों पर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। हरपाल चीमा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस में से 80 स्कूलों का चयन किया गया है, जहां ‘स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम’ शुरू किया गया है।

सभी आई.एस. आई.पी.एस. और सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी एक-एक स्कूल गोद लेंगे। ये अधिकारी भविष्य में बच्चों से भावनात्मक सांझ पैदा करेंगे। इससे बच्चों में सिविल सेवा में जाने की चाहत पैदा होगी। उक्त अधिकारी कम से कम स्कूलों को 5 साल के लिए गोद लेंगे।