Breaking News

Budget 2025: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, बजट में केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आगामी बजट (Budget) आज यानी 1 फरवरी, 2025 को पेश करने वाली हैं. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया (Corporate World) को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स (Inflation and Taxes) के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है. इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी.

सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.

अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा.

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.

मखाना के उत्पादन पर रहेगा केंद्र का फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा, ‘बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ में संगठित किया जाएगा.’ वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा, ‘मखाना किसानों को सहायता और प्रशिक्षण सहायता और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.’

मछली पालन करने वालों के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.

IIT पटना का होगा विस्तार- वित्त मंत्री

बजट में ऐलान किया गया है कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.

इंडिया पोस्ट को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में तब्दील किया जाएगा.

 फुटवियर के लिए योजना तैयार

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है. 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है.

 बजट में अब तक हुए ये बड़े ऐलान

  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस.
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा.
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे.

 MSME क्रेडिट गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है. उन्होंने कहा, ‘एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं. हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी.’

 हम चाहते हैं कि एमएसएमई सेक्टर विकास करे- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि एमएसएमई सेक्टर विकास करे. एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं. इससे करोड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. यह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है. इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा.’

दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025-26 भाषण में दालों में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए छह साल के मिशन की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.

सरकार का जोर सबके विकास पर- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है.

हम इकोनॉमी को गति देंगे- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.

हमारा फोकस ‘GYAN’ पर- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसकी शुरुआत से पहले ही कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा.

यह GYAN का बजट है- कैबिनेट बैठक में बोले पीएम

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि ये बजट आम आदमी के लिए है. यह गरीब किसानों, महिलाओं और युवाओं की आकांक्षाओं का बजट है. यह ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति) का बजट है.