हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) की बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दलों का शीर्ष नेतृत्व मंथन कर जिताऊ उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
इससे पहले INLD की ओर से भी 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. यानि गठबंधन के तहत दोनों दलों ने 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बता दें कि गठबंधन के तहत हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 53 सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल और 37 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
BSP ने घोषित किए प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने यमुनानगर जिले की जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अंबाला जिले की नारायणगढ़ विधानसभा सीट से 2 दिन पहले ही JJP छोड़कर आए हरबिलास सिंह को टिकट थमाया गया है. वो नारायणगढ़ से जजपा के हल्का अध्यक्ष के पद पर काम कर चुके हैं और इस दौरान जमीनी स्तर पर रहते हुए उन्होंने लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत की.
करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट से बीएसपी ने गोपाल सिंह राणा को चुनावी रण में उतारा है. 2017 में पार्टी ज्वाइन करने वाले राणा पानीपत के रहने वाले हैं. पार्टी ने महेन्द्रगढ़ जिले की अटेली सीट से ठाकुर अत्तर सिंह लाल को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में उन्होंने अटेली विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए 37 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे.