Breaking News

BSNL रिचार्ज: 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ पाए फ्री कॉलिंग और 600GB डेटा

भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार और सस्ते प्लान्स पेश करती रहती है. कोरोना महामारी और घर से काम करने के चलते बीएसएनएल ने कई ऐसे प्लान भी पेश किए हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता है. अगर आप लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा वाले प्लान की खोज में हैं, तो यहां आपकी खोज खत्म होती है. बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान पेश करता है, जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ डेटा भी दिया जाता है. बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले इस प्लान में यूज़र को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. बीएसएनएल का ये प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 600 GB डेटा के साथ आता है. इस डेटा का इस्तेमाल यूज़र पूरे साल कर सकते हैं.

इस डेटा में रोजाना के इस्तेमाल की कोई सीमा तय नहीं की जाती है. इसके साथ ही इस प्लान में यूज़र को रोजाना के 100 SMS भी दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल 1 साल तक किया जा सकता है. अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो एयरटेल अपने यूज़र को 50 GB तक डेटा की सुविधा वाले रिचार्ज प्लान्स पेश करती है. वहीं वोडाफोन-आईडिया अपने यूज़र के लिए अधिकतम 100 GB तक डेटा प्लान पेश करती है.

बीएसएनएल ने नया 447 रुपये का प्रीपेड प्लान भी हुआ लॉन्च

BSNL का ये प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी और 100 GB बंडल डेटा के साथ आता है. इस डेटा का इस्तेमाल 60 दिनों तक किया जा सकता है, जिसकी रोजाना के इस्तेमाल की कोई तय सीमा नहीं है. डेटा खत्म होने के बाद इस प्लान में स्पीड घटकर 80Kbps की हो जाती है. ये प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी प्रदान करता है. इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को बीएसएनएल ट्यून्स और ईआरओएस नाउ सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.