Breaking News

BJP विधायक अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, LG वीके सक्सेना ने दिलाई शपथ

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले रविवार को भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। शपथ दिलाने का कार्य दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया।

प्रोटेम स्पीकर का कार्य महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह व्यक्ति विधानसभा के पहले सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों से शपथ दिलवाता है और सदन की कार्यवाही को प्रारंभ करता है।

बता दें कि आज से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में नई सरकार के गठन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।