सान का जब दिल टूटता है, तो भले आवाज नहीं होती, पर दर्द बहुत होता है. इसी वजह से ब्रेकअप बहुत मुश्किल होते हैं और उससे बाहर निकलना उतना ही मुश्किल होता है. बहुत से लड़के-लड़कियां ब्रेकअप (Man hire night club for break up) को झेल लेते हैं, पर कई तो रो-रोकर अपनी तबीयत ही बिगाड़ लेते हैं. ऐसे समय में अकेले में रोना सबसे आराम देने वाली बात होती है. ऐसा ही एक अरबपति ने भी किया. इस अरबपति लड़के का ब्रेकअप हुआ तो उसने एशिया का सबसे बड़ा नाइट क्लब ही बुक कर लिया. वहां पार्टी करने की जगह वो अकेले बैठकर रोता दिखा और डीजे उसका फेवरेट गाना बजाता रहा.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी सपतुरा एक शेफ थे, पर अब वो एक इंटरनेट पर्सनैलिटी बन गए हैं. बॉबीज़ बर्गर नाम का उनका एक बर्गर रेस्टोरेंट है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नाइट क्लब में बैठे हैं. ये नाइट क्लब कोई मामूली नहीं है, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा नाइट क्लब, THE H CLUB SCBD है जो इंडोनेशिया में है. बॉबी खुद भी इंडोनेशिया के ही हैं.
शख्स ने ब्रेकअप पर नाइट क्लब किया बुक
क्लब पूरा खाली है, सिर्फ बॉबी ही एक सोफे पर बैठे हैं. उनके पास उन्हीं के ब्रांड के बर्गर के पैकेट हैं. वो फूट-फूटकर रो रहे हैं. सामने एक डीजे है जो गाना बजा रहा है और उसके पीछे स्क्रीन पर लिखा है- आपके ब्रेकअप के लिए दुख है बॉबी. वीडियो के साथ बताया गया कि बॉबी का ब्रेकअप एनेट ली नाम की एक लड़की से हुआ है.