बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम बदल जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 6 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी क्षेत्र में वज्रपात और बारिश का असर बिहार में देखने को मिल सकता है. इस कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 5 से 6 फरवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के अधिकांस हिस्से में मध्यम से तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. राज्य के उत्तरी भाग में घना कोहरा को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.
8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा. इससे पहले 5 फरवरी को पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में वज्रपात और बारिश की संभावना है. हालांकि बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में मौसम बदलने के कारण इसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है.
बिहार के सहरसा में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में गिरवाट दर्ज की गयी. सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को मधेपुरा, गोपालगंज, जीरादेई(सिवान), छपरा, वैशाली, किशनगंज, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, सासाराम, नालंदा, शेखपुरा, बांका, डेहरी(रोहतास), औरंगाबाद, गया में 2.4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आयी.