महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) का गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_389476983biha-governor.jpg)
इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ (Mahakumbh Mela) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_21_055701855biha-governor-1.jpg)
राज्यपाल ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की।। Mahakumbh Mela 2025
राज्यपाल ने महाकुंभ (Mahakumbh Mela) की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।