Breaking News

Bihar में लागू हुआ Unlock 6, धार्मिक स्थल खुले, स्कूल-कॉलेज को भी अनुमति, पढ़िए क्या-क्या बदल गया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कल बिहार में कोरोना (Coronavirus) की स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि अब हालात काबू में है. इस वजह से बहुत सारी व्यवस्थाएं सामान्य रूप से शुरू की जा सकती है. बिहार में 140 दिनों बाद अनलॉक (Unlock) हुआ है. जानकारी के अुसार 9 अप्रैल को कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सभी धार्मिक स्थल (Religious Places) बंद किए गए थे. धार्मिक स्थलों को बी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है.

वहीं दुकानों, मॉल, स्कूल-कॉलेज को पूरी क्षमता के साथ खोले गए हैं. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया गया है. सीएम ने दोहर करीब एक बजे ट्वीट कर ये जानकारी दी.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य में 26 अगस्त से 25 सितंबर तक अनलॉक-6 लागू रहेगा. गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोले जाएंगे. वहीं संबंधित धार्मिक स्थल का प्रबंधन ये सुनिश्चित करेगा कि वहां आने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने समेत कोरोना व्यवहार का पालन करें. वहीं राजगीर स्थित कुंड भी आम जनता के लिए खोला जाएगा. कुंड में स्नान करने वालों की रैपिड एंटीजन जांच कराई जाएगी. इस जांच में उन्हें छूट दी जाएगी, जिसके पास 72 घंटों में आरटीपीसीआर की निगेटिव जांच रिपोर्ट हो.

सामान्य रूप से खुले स्कूल

वहीं सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी संस्थान औऱ पहली से 12वीं तक के स्कूल सामान्य रुप से 100 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे. यानी अब एक दिन में 50 प्रतिशत की बंदिश हटा दी गई है. राज्य सरकार के आयोगों, पार्षद, बोर्डों और अन्य समतुल्य संस्थानों औऱ राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा सभी प्रकारकी परीक्षाएं आयोजित होंगी. परीक्षा के दौरान कोरोना अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा.

स्वीमिंग पूल-रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले गए

वहीं सिनेगा हॉल, कल्ब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट औऱ खाने की दुकानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत है. सिनेगा हॉल दर्शकों की कुलक्षमता 50 प्रतिशत उपयोग के साथ सामान्य रुप से खुल सकेंगे. अबी शाम सात बजे तक सिनेमा हॉल बंद करने की अनुमति थी. अब इस समय सीमा को समाप्त कर दिया गया है.