ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी गांव की है. जहां पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग ने अंतिम संस्कार के दौरान महिला की जलती चिता पर छलांग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. देखते ही देखते बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी की चिता के साथ ही खाक हो गया. यह पूरी घटना मंगलवार की है. मरने वाले बुजुर्ग शख्स का नाम नीलमणि सबर बताया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलमणि की 60 वर्षीय पत्नी रायबरी सबर की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई थी. उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसके पति के साथ साथ पड़ोसी और चार बेटे शवदाह स्थल पर गए थे. महिला का अंतिम संस्कार शुरू हुआ. चिता में आग लगाई गई. जिसके बाद गांव वाले और बेटे नजदीक के तालाब में स्नान करने गए. लेकिन नीलमणि शवदाह स्थल के पास ही कोने में बैठा हुआ रो रहा था. वो अपनी पत्नी की जलती चिता को देखता रहा. तभी अचानक वह जलती हुई चिता की ओर दौड़ा और जबतक कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उसपर कूद गया. चिता की लपटें इतनी तेज थीं कि चाहते हुए भी किसी ने नीलमणि को बचाने की हिम्मत नहीं की. थोड़ी देर में ही क्रिटिकल बर्न इंजरी होने की वजह से नीलमणि की मौत हो गई.