Breaking News

10वीं फेल हैं ‘बिग बॉस’ फेम शिल्पा शिरोडकर और पति हैं डबल MBA

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम कर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों ‘हम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘आंखें’ जैसी मूवीज में काम किया।

हालांकि, अपने करियर के पीक पर पहुंच कर एक्ट्रेस ने लाइमलाइट से दूरी बना ली और शादी के बाद अपने पति अपरेश रंजीत के साथ विदेश में चली गई। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्में छोड़ विदेश जाने के फैसले के बारे में बात की है। साथ ही अपनी और अपने पति की एजुकेशन पर भी रिएक्शन दिया है।

अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे ब्रेक लेने का कोई अफसोस नहीं है। मुझे व्यस्तता की कमी खलती है, लेकिन मैंने एक बहुत ही प्यारे, अच्छे और सरल इंसान से शादी की। मेरे लिए अपनी लाइफ शुरू करने के लिए यही जरूरी था। दुर्भाग्य से, मैंने भारत छोड़ दिया और इसलिए मेरे लिए काम जारी रखना मुश्किल हो गया। अगर मेरी शादी भारत में होती, तो मैं 100 प्रतिशत काम करती।”

इसके आगे शिल्पा ने कहा कि पति से पहली बार मिलने के बाद उनका नजरिया बदल गया। वह उनके साथ विदेश जाने के लिए तैयार हो गईं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक आसान फैसला था। जब आपकी मर्जी हो, तो चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। यह मेरी मर्जी थी।

मैं मुंबई कभी नहीं छोड़ना चाहती थी, क्योंकि मैं अपने माता-पिता के बहुत करीब थी, लेकिन फिर मैं अपने पति से मिली और डेढ़ दिन के अंदर ही मैंने उन्हें हां कह दिया, यह जानते हुए भी कि वह भारत में नहीं रहेंगे, वह पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं। तो कुल मिलाकर यही था कि मैं भी भारत छोड़ दूंगी। मुझे उनकी ईमानदारी इतनी पसंद आई कि मैंने सोचा भी नहीं कि मैं क्या कर रही हूं। सब कुछ ठीक हो गया।”

एजुकेशन पर भी शिल्पा ने की बात
शिल्पा ने अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन में अंतर पर भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 10वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ चुकी थीं और उनके पति डबल एमबीए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी उनके सामने खुद को छोटा या कमतर महसूस नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं दसवीं फेल हूं और मेरे पति बैंकर हैं।

उनके पास डबल एमबीए है और वे बहुत पढ़े-लिखे और अलग किस्म के इंसान हैं। मैं उनसे और उनके सहकर्मियों से हर चीज के बारे में बात कर सकती हूं और उनके साथ मैंने जो लाइफ देखी है, उसके बारे में सोच सकती हूं, मैंने कभी उनके सामने खुद को छोटा महसूस नहीं किया।”