Breaking News

हरियाणा में 4 नए जिले बनाने को लेकर बड़ी अपडेट, कमेटी ने शुरू किया ये काम

हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद में सरकार जुट गई है। सरकार ने तैयारियों को तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के बाद प्रदेश में 4 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने 4 दिसंबर को एक कमेटी गठित की थी, जिसने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। 2 महीने बाद यह कमेटी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

4 सदस्यीय कमेटी गठित 

बता दें कि पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें बतौर सदस्य शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और राजस्व मंत्री विपुल गोयल को शामिल किया गया है। नए जिले, उपमंडल, तहसील और उपतहसील बनाने के लिए इस कमेटी को गठित किया गया है। यह कमेटी तीन महीने में जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी।