पंजाब के फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह (fridkot gurpreet singh massacre) की हत्या में शामिल गैंगस्टर अर्श डाला (Arsh dala two shooters arrested) के दो शूटरों को पंजाब पुलिस (Punjab police) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। इन्हीं दोनों शूटरों ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी।
Two shooters of gangster Arsh Dala arrested; Were involved in Faridkot massacre : पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट कर बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, मोहाली ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में मिलकर दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाल्ला के लिए काम करते हैं। इन दोनों ने ही फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह का मर्डर किया था।
पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। अर्श डाला के कहने पर ही 7 नवंबर को ग्वालियर में इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और टारगेट किलिंग को टाल दिया गया है। आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।
फरीदकोट का गुरप्रीत सिंह एक सिख कार्यकर्ता था, उनकी फरीदकोट के हरि नाऊ में दो बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। दरअसल गुरप्रीत पंचायत चुनाव में प्रचार के बाद लौट रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हवाई फायरिंग कर दी थी।