राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, मार्च महीने से सत्संग का समय बदल दिया गया है. नए समय के अनुसार 1 मार्च से सुबह 9.30 बजे से सत्संग होगा। जानकारी के मुताबिक पहली घंटी सुबह 9.15 बजे और दूसरी घंटी 9.30 बजे बजेगी। यहां बता दें कि पहले सत्संग का यह समय 10 बजे था।
आपको बता दें कि इससे पहले भी डेरा ब्यास डेरे में VIP कल्चर को भी ख़त्म किया जा चुका है। डेरा के इस कदम का मकसद संगत में सभी श्रद्धालुओं को एक जैसा महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। वहीं जब भी किसी राज्य को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है, तो उस समय हमेशा ही ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास ही पहलकदमी करता नजर आता है।
अभी भी जिला अमृतसर के बीच करीब 6 हजार टी.बी. के मरीजों को प्रोटीन भरपूर खाना भी राधा स्वानी सत्संग ब्यास द्वारा प्रदान करवाया जा रहा है। डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा शुद्ध भोजन तैयार कर उसे पैक लंच के रूप में तैयार करके बिना किसी भेदभाव के जिले के बीच टी.बी. मरीजों के घर तक पहुंचाया जाता है और यह सेवा डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा अच्छे से निभाई जा रही है।