Breaking News

पंजाब के अध्यापकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

शिक्षा विभाग पंजाब ने स्टेट टीचर अवार्ड, यंग टीचर अवार्ड, प्रशासनिक अवार्ड और स्पैशल टीचर अवार्ड-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में डायरैक्टोरेट स्कूल शिक्षा (सैकेंडरी), पंजाब द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि योग्य उम्मीदवारों का नामांकन 17 जुलाई तक विभागीय पोर्टल epunjabschool.gov.in पर किया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नीतियों के अनुसार, स्टेट अवार्ड के लिए किसी भी अध्यापक, स्कूल प्रमुख या प्रबंधक को स्वयं आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी। उनकी नामांकन प्रक्रिया केवल किसी अन्य अध्यापक, स्कूल प्रमुख, उच्चाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डिप्टी डायरैक्टर या निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा ही की जा सकती है। नामांकन के लिए जरूरी है कि नामांकित व्यक्ति के बारे में 250 शब्दों की हस्तलिखित रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संबंधित व्यक्ति को अवार्ड के लिए क्यों योग्य माना जा रहा है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों या अधिकारियों पर विजीलैंस जांच, यौन उत्पीड़न या किसी अन्य गंभीर आरोप में कार्रवाई लंबित है, वे नामांकन के योग्य नहीं होंगे। प्राप्त नामांकन की स्क्रीनिंग और फिजिकल वैरीफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुति देनी होगी। चयनित शिक्षकों और अधिकारियों को 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

पात्रता शर्तें
– स्टेट टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिन्होंने नियमित सेवा में 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
– यंग टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिनकी सेवा 3 से 10 वर्ष के बीच है और जिन्होंने प्रोबैशन काल पूरा कर लिया है।
– प्रशासनिक अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित पद पर कम-से-कम एक वर्ष की सेवा की हो।
– स्पैशल टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिन्हें 7 अक्तूबर 2022 के बाद विशेष कैडर में शामिल किया गया है।