Breaking News

पंजाब में बिजली के बिलों को लेकर बड़ी खबर, नए झटके की तैयारी

पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, लंबित बिजली बिल जमा न करवाने पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कार्यकारी इंजीनियर सब-डिवीजन शहरी फाजिल्का ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास घरेलू यां व्यापारिक बिजली के बिल बकाया हैं। वे तुरंत जमा करवा दें। यदि बकाया बिल जमा नहीं किया गया तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

विभाग द्वारा पहले ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं को कई बार बिजली के बकाया बिल भरने के लिए हिदायत की जा चुकी है पर इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा। अब विभाग ने सख्त रूख अपना लिया है, लिहाजा जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काटे जा सकते हैं।

 2 महीनों में 18000 बिजली कनेक्शन काटकर 125 करोड़ वसूले 
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए 1 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक के 35 दिनों में 3000 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 58.5 करोड़ रुपए के बकाया बिलों की रिकवरी करके इतिहास रचा है। एक अंदाजे मुताबिक पॉवरकाम द्वारा जनवरी और फरवरी के 2 महीनों में ही 18000 के करीब डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटते हुए 125 करोड़ रुपए के करीब की बड़ी रिकवरी करने को अंजाम दिया है।