उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने शनिवार को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना (Chief Minister Participation Scheme) के तहत प्रत्येक गाय के लिए दैनिक भरण-पोषण भत्ता (Daily maintenance allowance) 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया, ताकि गौवंश के कल्याण में सहायता की जा सके और निराश्रित मवेशियों को गोद लेने वाले लोगों की आजीविका में सुधार हो सके. यह घोषणा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की यहां हुई बैठक के बाद की गई. बैठक की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने की।
एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कुल 1,62,625 निराश्रित गायें 1,05,139 लाभार्थियों को सौंपी गई हैं, जिसमें प्रत्येक परिवार अधिकतम चार गायों को गोद ले सकता है. इसमें यह भी कहा गया कि राज्य सरकार युवा पीढ़ी में गायों और दूध के महत्व को समझाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में गाय और मवेशी पालन को शामिल करने पर विचार कर रही है।बैठक में गौ संरक्षण के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें दूध उत्पादन बढ़ाने और गाय के गोबर और मूत्र के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के उपाय शामिल हैं।