Breaking News

पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन! 25 अफसरों को किया सस्पेंड

पंजाब सरकार ने जेलों में भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं की सप्लाई से जुड़े गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार को जेलों में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क को लेकर विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए अधिकारियों में 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट और 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं। मान सरकार की ओर से जेल व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है। इस कार्रवाई के जरिए सरकार ने जेलों में फैले भ्रष्टाचार और नशा तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ा वार किया है।