पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) भले ही सबकुछ पटरी पर होने का दावा करते हों लेकिन वहां हिन्दुओं (Hindu) पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हिन्दू मंदिर पर हमला (attack on hindu temple) हुआ है। होली के मौके पर यह घटना लक्ष्मीपुर जिले के रायपुर में मुरीहाटा इलाके में श्री श्री महामाया मंदिर (Sri Sri Mahamaya Temple) में हुई, जहां नकाबपोश उपद्रवियों ने देवी महामाया की मूर्ति भी तोड़ डाली।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार मंदिर समिति के महासचिव विश्वनाथ साहा ने बताया कि गुरुवार को यानी होलिकोत्सव के दिन शाम की पूजा समाप्त होने के बाद पुजारी मंदिर से चले गए थे। उसी रात जब बाद में पुजारी लौटकर मंदिर आए तो देखा कि देवी की मूर्ति खंडित है और क्षतिग्रस्त है। इसके बाद पुजारी ने स्थानीय हिंदू समुदाय को बुलाकर घटना की सूचना दी।
सीसीटीवी में कैद घटना
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घिनौनी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति को मंदिर परिसर में प्रवेश करते, मूर्ति को नुकसान पहुंचाते और फिर भागते हुए दिखाया गया है। मंदिर समिति के महासचिव विश्वनाथ साहा ने कहा कि इस घटना के बारे में मामला दर्ज कराया जा रहा है।
इस बीच, लक्ष्मीपुर पूजा उत्सव परिषद ने मांग की है किइस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और उन्हें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाय। इस घटना की सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निजाम उद्दीन भुइयां अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों और तोड़फोड़ के पीछे उनके उद्देश्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 से ज्यादा मामले
यह पहली बार नहीं है, जब बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पहले भी हिन्दू मंदिरों और हिन्दू अल्पसंख्यकों को मुस्लिम बहुसंख्यक आबादी निशाना बनाती रही है। भारत सरकार के अनुसार पिछले साल यानी 8 दिसंबर, 2024 तक बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।