मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को जेल से बाहर आए हैं. अनंत सिंह को एक दिन के पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है. बता दें कि अनंत सिंह को उनकी पोती की शादी में शामिल होने के लिए यह पैरोल दी गई है.

लदमा में शादी समारोह था, जिसको लेकर अनंत सिंह को 24 घंटे का पैरोल दिया गया है. ‘छोटे सरकार’ अपनी पोती की शादी में शामिल होने वाली है. आज ही उनकी पोती की बारात आने वाली है. लदमा गांव सज धजकर पूरा तैयार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय विरंची सिंह के बेटे राजेश सिंह की बेटी की शादी है. इसी बीच अनंत सिंह लदमा गांव पहुंचे. जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखा गया.
जैसे ही अनंत सिंह पटना से अपने पैतृक गांव लदमा के अपने आवास पर पहुंचे उनसे मिलने वालों का तांता लग गया. अनंत सिंह अपने गांव पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ बैठकर बातचीत करने में मशगूल हो गये. वहीं कई लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे.