अवध विश्वविद्यालय ने तेज की तैयारियां।राम की पैड़ी पर 24 घाटों पर जलेंगे लगभग छह लाख दिए. 6 लाख दिए जलाने के लिए 8000 स्वयंसेवकों की तैयारी.5 लाख 50 हजार दीयों को रोशन करेगें 8000 स्वयं सेवक।एक स्वयंसेवक की होगी 75 दिये जलाने की जिम्मेदारी।एक बार फिर दर्ज होगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड।
लक्ष्मण घाट पर 48 हजार दिए, वैदेही घाट पर 22000, श्रीराम घाट पर 30000, दशरथ घाट पर 39000, भरत घाट व शत्रुघ्न घाट पर 17-17 हज़ार, मांडवी नागेश्वर उमा घाट पर 52000, रितु कीर्ति घाट, कैकेई घाट, कौशल्या घाट, सुमित्रा घाट व उर्मिला घाट पर 40-40 हज़ार दिए जलाने का लक्ष्य।अयोध्या में 13 नवंबर को है दीपोत्सव।