महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में एनडीए को जीत मिलती है या फिर INDIA ब्लॉक अपना परचम फहराने में कामयाब होता है. यह फैसला आज हो जाएगा. सभी की निगाहें आज इन दो राज्यों के विधानसभा नतीजों पर टिकी हुई हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज तय होने वाला है. आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी. पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर है. हालांकि, बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित 16 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र का सियासी गणित
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95% से ज्यादा मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 180 के रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई है। अभी तक के रुझान में भाजपा को 106 सीट, शिवसेना (शिंदे गुट) 49, एनसीपी (अजित पवार गुट) को 32 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 29, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट ( 22, एनसीपी (शरद पवार गुट) 29 सीट पर आगे चल रहीहै। रुझानों में एनडीए यानी महाविकास अघाड़ी कुल 192 सीटों पर आगे चल रही है।
झारखंड में क्या स्थिति
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. झारखंड में स्थिति स्पष्ट नहीं है। त्रिशंकु की स्थिति बनी हुई है। कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे हो रहा है। वर्तमान में इंडिया गठबंधन को 39 सीट और एनडीए को 38 सीटों पर आगे चल रही है।
झारखंड में लगातार बदल रहे हैं रुझान
झारखंड में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे हो रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में एनडीए जहां 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक 37 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र के रूझानों में महायुति बहुमत के करीब
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है और 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है जहां एनडीए 40 और इंडिया ब्लॉक 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ये रुझान पल-पल बदल रहे हैं.