पंजाब के युवाओं के पास भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का मौका है। पटियाला में सेना की भर्ती होने वाली है। सेना की ओर से पटियाला के राजा भलिंदर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम पोलो ग्राउंड में 11 सितंबर से भर्ती रैली करवाई जा रही है। इसमें पंजाब के छह जिलों के 4558 लिखित परीक्षा पास नौजवान फिजिकल टेस्ट देंगे। इन जिलों में संगरूर, मानसा, बरनाला, पटियाला, मालेरकोटला और फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं।
एडीसी कंचन ने भर्ती रैली के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए सेना, सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। 11 से 18 सितंबर तक चलने वाली इस आर्मी भर्ती रैली की तैयारी संबंधित विभागों की ओर से शुरू कर दी गई है।
भर्ती डायरेक्टर कर्नल जीआरएस राजा ने बताया कि इस भर्ती रैली में छह जिलों के 4558 नौजवान उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं, जिनकी भर्ती के लिए जिला वार रोस्टर बनाया गया है। ट्रैफिक डाइवर्जन, मेडिकल इमरजेंसी सुविधा, मोबाइल शौचालय, पीने वाले पानी के टैंकर, बारिश से बचने के लिए अस्थायी तिरपाल शेल्टर, लाइटें, ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही नगर निगम की ओर से पोलो ग्राउंड में घास की कटाई व साफ-सफाई के सारे प्रबंध किए जा रहे हैं।
पीआरटीसी की ओर से रैली में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले नौजवानों की आवाजाही के लिए बसों का प्रबंध किया गया है। कहा कि भर्ती को फौज की ओर से सिविल व पुलिस प्रशासन के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।